जीवन का संघर्ष
अपने आप से लड़ रहा हूँ या दुनिया से
हारने जीतने के बाद पता चलेगा
कभी खुद को ही पाता हूँ दोनो तरफ
तो कभी दुनिया को
कभी दुनिया का रूप लेता हूँ मैं
तो कभी दुनिया ले लेती है मेरा रूप
इस अंतर्द्वंद में
परिणाम की किसको है फ़िक्र
ये तो है जीवन का संघर्ष|
ये तो है जीवन का संघर्ष||
जीता तब भी पाया हार गया हूँ
हारा तो पाया अभी तो लड़ ही रहा हूँ
आएने ने दीखाए अनेको चेहरे
कभी खुद को तो कभी दुनिया को आएने में पाया
तोड़ दूं गर शीशा तो
उन बिखड़े टुकड़ो में अपना ही क्षत-विक्षत चेहरा नज़र आया
दुनिया हँसी मुझपर
पर मैने खुद को अंत में विजेता पाया
ये तो है जीवन का संघर्ष|
ये तो है जीवन का संघर्ष||
तोड़ दो ये बंधन
कर दो सब कुछ एक
हारो तो अपने आप से
जीतो तो जीतो अपने आप से
तुम्हारे जीवन की अनगिनत घटनायें है ये
क्यूंकी ये तो है
तुम्हारे जीवन का संघर्ष|
तुम्हारे जीवन का संघर्ष|
अपने आप से लड़ रहा हूँ या दुनिया से
हारने जीतने के बाद पता चलेगा
कभी खुद को ही पाता हूँ दोनो तरफ
तो कभी दुनिया को
कभी दुनिया का रूप लेता हूँ मैं
तो कभी दुनिया ले लेती है मेरा रूप
इस अंतर्द्वंद में
परिणाम की किसको है फ़िक्र
ये तो है जीवन का संघर्ष|
ये तो है जीवन का संघर्ष||
जीता तब भी पाया हार गया हूँ
हारा तो पाया अभी तो लड़ ही रहा हूँ
आएने ने दीखाए अनेको चेहरे
कभी खुद को तो कभी दुनिया को आएने में पाया
तोड़ दूं गर शीशा तो
उन बिखड़े टुकड़ो में अपना ही क्षत-विक्षत चेहरा नज़र आया
दुनिया हँसी मुझपर
पर मैने खुद को अंत में विजेता पाया
ये तो है जीवन का संघर्ष|
ये तो है जीवन का संघर्ष||
तोड़ दो ये बंधन
कर दो सब कुछ एक
हारो तो अपने आप से
जीतो तो जीतो अपने आप से
तुम्हारे जीवन की अनगिनत घटनायें है ये
क्यूंकी ये तो है
तुम्हारे जीवन का संघर्ष|
तुम्हारे जीवन का संघर्ष|